बरेली के बिथरी थाना क्षेत्र में गांव महेशपुरा निवासी युवक अमन की हत्या कर दी गई। अमन का शव हाईवे किनारे नवदिया हरकिशन गांव के मार्ग पर पड़ा मिला। उसके सिर में गोली मारी गई है। रविवार आधी रात के बाद सूचना पर पहुंची बिथरी थाना पुलिस ने शव की पहचान कराकर परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अमन खनन का काम करता था और मिट्टी भराव डलवाने के लिए ऑर्डर लेता था। बताया जा रहा है कि इसी धंधे से जुड़े लोगों ने उसकी हत्या की है। अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। हत्या के सिलसिले में एक्स पर शिकायत की गई है। लोगों ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस घटना से जुड़े बिंदुओं पर जांच कर रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal