Wednesday , January 1 2025

कानपुर: झांसी रूट पर 110 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

एडीआरएम इंफ्रा ने रेलवे ट्रैक का निरीक्षण कर रेलवे अधिकारियों और इंजीनियरों से चर्चा की। एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि भीमसेन-झांसी रूट पर ट्रेनों की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटे कर दी गई है। अभी तक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रहीं थीं।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन से वाया उरई, झांसी, इटारसी, भोपाल होकर मुंबई जाने वाली सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी। शनिवार को एडीआरएम इंफ्रा ने रेलवे ट्रैक का निरीक्षण कर ट्रेनों की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे और बढ़ाने की सहमति दी। अब झांसी रूट पर ट्रेनें 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगी। अभी तक इस रूट पर करीब 100 ट्रेनें 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहीं हैं।

सीतापुर मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12108, गोरखपुर-मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20104, कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22537, पुष्पक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12533 सेंट्रल स्टेशन से होकर मुंबई जाती हैं। ये ट्रेनें कानपुर से होकर भीमसेन स्टेशन और आगे झांसी रूट पर चलती हैं। एडीआरएम इंफ्रा ने रेलवे ट्रैक का निरीक्षण कर रेलवे अधिकारियों और इंजीनियरों से चर्चा की। एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि भीमसेन-झांसी रूट पर ट्रेनों की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटे कर दी गई है। अभी तक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रहीं थीं।

कल छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निरस्त, पांच ट्रेनों के रूट बदले
वहीं, गोरखपुर-गोंडा खंड में स्वचालित सिग्नलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसकी वजह से 15 मार्च को छपरा मथुरा एक्सप्रेस 22531/22532 निरस्त रहेगी। वहीं, पांच ट्रेनें बदले हुए रूट से जाएंगी। ये ट्रेनें कानपुर सेंट्रल होकर अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी। बरौनी नई दिल्ली एक्सप्रेस 02563 सोमवार और मंगलवार को छपरा स्टेशन से गाजीपुर सिटी, वाराणसी, बनारस, प्रयागराज होकर सेंट्रल स्टेशन आएगी। रविवार और सोमवार को नई दिल्ली बरौनी एक्सप्रेस 02564 कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज, बनारस, वाराणसी, गाजीपुर सिटी होकर छपरा जाएगी।

नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने की वजह से लिया गया फैसला
दरभंगा नई दिल्ली एक्सप्रेस 02569 सोमवार और मंगलवार को छपरा, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, बनारस, प्रयागराज से होकर कानपुर सेंट्रल आएगी। रविवार और सोमवार को नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस 02570 कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज, बनारस, वाराणसी, गाजीपुर सिटी होकर छपरा पहुंचेगी। सोमवार को गोरखपुर साबरमती एक्सप्रेस 19410 गोरखपुर से भटनी, वाराणसी, बनारस, प्रयागराज होकर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। ये ट्रेनें अब तक कानपुर सेंट्रल से वाया ऐशबाग, बाराबंकी, गोरखपुर होकर छपरा जा रही थीं।

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …