Friday , January 3 2025

वाराणसी: गुवाहाटी से दिल्ली जा रहा विमान वाराणसी में हुआ डायवर्ट

गुवाहाटी से दिल्ली जा रहा एयर इंडिया का विमान वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। दिल्ली में अचानक मौसम खराब होने के चलते विभिन्न शहरों से पहुंचने वाले विमानों को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। ऐसे में विमानों को डायवर्ट करना पड़ा।

गुवाहाटी से दिल्ली जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। शनिवार को दोपहर बाद दिल्ली में अचानक मौसम खराब हो गया। इससे विभिन्न शहरों से दिल्ली पहुंचे विमान लैंड नहीं हो सके। उन्हें नजदीकी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया।

एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स-784 दोपहर एक बजे गुवाहाटी से उड़ान भरकर दोपहर बाद 3:30 बजे दिल्ली हवाई क्षेत्र में पहुंचा। पायलट ने लैंडिंग की अनुमति मांगी, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने के कारण अनुमति नहीं मिली और विमान लगभग एक घंटे तक दिल्ली हवाई क्षेत्र में चक्कर काटने के बाद विमान को ईंधन कम होने के कारण वाराणसी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

विमान शाम 5:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। देर शाम तक मौसम ठीक न होने के कारण विमान को निरस्त कर दिया गया। विमान में सवार यात्रियों को शहर के होटलों में ठहराया गया। एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि शाम तक मौसम ठीक न होने के कारण विमान निरस्त किया गया।

 

Check Also

UP में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, बिहार में बर्फीली हवाओं ने किया नए साल का स्वागत, पढ़ें IMD का अपडेट

Weather Forecast: यूपी और बिहार में अगले कुछ दिनों में ठंड के तेवर और ज्यादा …