Tuesday , January 7 2025

उत्तर भारत में बढ़ती गर्मी से मिलेगी राहत, बिहार से लेकर नॉर्थ-ईस्ट तक बरसेंगे बादल

आज से अप्रैल महीने की शुरुआत हो गई है और गर्मी ऐसी की मई-जून महीने की याद आ जाए। पूरे उत्तर भारत में गर्मी का एहसास तेजी से बढ़ने लगा है। दिल्ली से लेकर यूपी और बिहार तक धूप अब लोगों को झुलसाने लगी है। शाम के वक्त हवा चलने से जहां मौसम में थोड़ी ठंडक देखी जाती है वहीं दिन चढ़ते ही तापमान बढ़ने लग जाता है। बढ़ती गर्मी पर बारिश लगाम लगाने वाला है। इसकी भविष्यवाणी की है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटे को आंधी-तूफान के साथ ही बारिश होने की संभावना है। वहीं, अगले 24 घंटे में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी अलग-अलग जगहों पर बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश समेत पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में 1 अप्रैल यानि आज तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। इस दौरान आंधी-तूफान और बिजली गरजना की भी आशंका है।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
दिल्ली में भी मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है। रविवार को बादलों की आवाजाही के बीच दिन भर तेज धूप भी खिली रही। हवा चली, लेकिन गर्मी कम नहीं हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलेगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 एवं 20 डिग्री रह सकता है।

बिहार के इन जिलों में होगी बारिश
आईएमडी के अनुसार, चार दिनों तक मौसम शुष्क बने होने के साथ तापमान में दो से चार डिग्री वृद्धि होने से गर्मी से लोग परेशान रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने गया, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद जिले में 24 घंटों के दौरान हल्की वर्षा, मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

अगले 24 घंटों के दौरान इन जगहों पर होगी बारिश
IMD ने मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है कि अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के कारण बिजली गिर सकती है। वहीं, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

Check Also

अलविदा मनमोहन सिंह! पूर्व PM की अंतिम विदाई पर 7 ताजा अपडेट्स

Former PM Manmohan Singh Last Rites: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आखिरी दर्शन …