Friday , January 10 2025

सीतापुर जेल में आज आजम खान से मिलेंगे अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

अखिलेश यादव शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सपा नेता आजम खान से मुलाकात करने के लिए जिला कारागार पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे उनका काफिला लखनऊ से सीतापुर पहुंचेगा। वह करीब एक घंटा तक आजम खान से जेल में मुलाकात करेंगे।

समाजवादी पार्टी की ओर से जारी पत्र में यह समय बताया गया है। उनकी यह मुलाकात लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखी जा रही है।

सूत्रों की मानें तो वह रामपुर की सीट पर भी आजम खान से चर्चा कर सकते हैं। मुलाकात के बाद वह पूर्व विधायक अनूप गुप्ता से मुलाकात कर सकते हैं जो हाल ही में सपा के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए हैं।

Check Also

Mahakumbh 2025 के लिए झांसी रेलवे कारखाने में किए जा रहे तैयार 100 नए कोच, जानें क्या होगा खास

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। …