Thursday , January 9 2025

उत्तराखंड: सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कुमाऊं एसटीएफ ने सेना भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को देहरादून से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को यह मामला जनवरी अंतिम सप्ताह में सौंपा गया था।

पिथौरागढ़ में सेना भर्ती के नाम पर सैकड़ों युवाओं को निशाना बनाकर लाखों की ठगी करने वाले पिथौरागढ़ घाटी निवासी पंकज सिंह को कुमाऊं एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि पंकज सिंह अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गैंग चलाता था। आरोपियों ने पिथौरागढ़ के जौलजीबी और जाजरदेवल में युवाओं से भर्ती कराने के नाम पर 10 लाख से ज्यादा की ठगी की।

कुमाऊं एसटीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने बताया कि आरोपी युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती कराने का सपना दिखाकर रुपये ऐंठता था और उसके बाद साथियों के साथ गायब हो जाता था। पंकज के गिरोह में दो साथी पिथौरागढ़ और एक साथी दिल्ली से था। चारों के खिलाफ पिथौरागढ़ और खटीमा थाने में पांच मामले दर्ज थे। जनवरी अंतिम सप्ताह में पंकज और उसके साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके साथ ही उस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया है। गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। पंकज लंबे समय से फरार चल रहा था। करीब डेढ़ महीने की निगरानी के बाद एसटीएफ ने बृहस्पतिवार को देहरादून से आरोपी की गिरफ्तारी की। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल
कुमाऊं एसटीएफ से एसआई बृजभूषण गुररानी, यादवेंद्र बाजवा, विद्यादत्त जोशी, सहायक उप निरीक्षक प्रकाश भगत, मुख्य आरक्षी संजय, आरक्षी महेंद्र नेगी, विजेंद्र चौहान, मोहन असवाल, रियाज अख्तर, रविंद्र बिष्ट मौजूद रहे। वहीं, पिथौरागढ़ पुलिस टीम से इंस्पेक्टर संजीव कुमार, प्रकाश चंद्र जोशी, मुख्य आरक्षी पूरन सिंह, आरक्षी जीवन सिंह शामिल रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दे रहे ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा; बताया क्या है उत्तराखंड सरकार का लक्ष्य?

CM Pushkar Singh Dhami is Promoting ‘Vocal for Local’: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …