Saturday , January 11 2025

यूपी : होली स्पेशल ट्रेनों का बदला गया समय

होली स्पेशल ट्रेनों का समय बदला गया है। नये समय के अनुसार  पुरी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर दिन में 1 बजे पहुंचेगी और 1:05 पर प्रस्थान करेगी।

आगरा में रेलवे ने 08475/08476 पुरी-निजामुद्दीन-पुरी और 08571/08572 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन का समय बदल दिया है। पुरी-निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस पुरी से 22, 29 मार्च व 2 अप्रैल को चलेगी। जबकि निजामुद्दीन से 23, 30 मार्च और 2 अप्रैल को चलेगी। पुरी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर दिन में 1 बजे पहुंचेगी और 1:05 पर प्रस्थान करेगी। निजामुद्दीन-पुरी एक्सप्रेस रात को 3:03 बजे पहुंचेगी और 3:05 बजे प्रस्थान करेगी।

विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस विशाखापत्तनम से 23 व 30 मार्च को चलेगी। जबकि निजामुद्दीन से 24 व 31 मार्च को चलेगी। विशाखापत्तनम से चलने वाली ट्रेन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2:30 बजे पहुंचेगी व 2:35 पर प्रस्थान करेगी। निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन रात में 3:30 बजे पहुंचेगी व 3:30 बजे प्रस्थान करेगी। ब्यूरो

तीन ट्रेनों का रूरा स्टेशन पर ठहराव
कोटा-पटना एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनों का प्रयोग के तौर पर रूरा स्टेशन पर ठहराव होगा। 15 मार्च को कोटा से चलने वाली ट्रेन संख्या 13239 कोटा-पटना एक्सप्रेस का 16 मार्च को और 16 मार्च को कोटा से चलनी वाली ट्रेन संख्या 13240 का 17 मार्च को रूरा स्टेशन पर ठहराव होगा। इस तरह संबलपुर-जम्मुतवी एक्सप्रेस की अप व डाउन दोनों ट्रेनों का 15 मार्च को रूरा में ठहराव होगा। ट्रेन संख्या 18101 टाटा नगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 16 मार्च को और ट्रेन संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटा नगर एक्सप्रेस का 17 मार्च को ठहराव होगा।

Check Also

आजादी के 76 साल बाद भी इस गांव तक नहीं पहुंची बिजली, लालटेन युग में जीने मजबूर लोग

Electricity Not Reached This UP Village After 76 Years of Independence: उत्तर प्रदेश के चंदौली …