राज्यपाल आनंदी बेन पटेल वाराणसी में पीएम सूरज नेशनल पोर्टल लांचिंग कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इस दौरान वे सफाईकर्मियों को पीपी किट देंगी। वाराणसी दौरे के दौरान राज्यपाल काशी विद्यापीठ भी जाएंगी।
प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बुधवार यानी आज वाराणसी आएंगी। यहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लांच किए जा रहे पीएम सूरज नेशनल पोर्टल के उपलक्ष्य में कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
इस दौरान वह नगर निगम के 200 सफाई कर्मचारियों को पीपी किट वितरित करेंगी। इनमें पांच सफाईकर्मी जलकल के और 195 नगर निगम के हैं। इसके अलावा बैंक से ऋण लेने वाले लाभार्थियों को चेक और आयुष्मान कार्डधारकों को कार्ड वितरित करेंगी।
समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति के मुताबिक पोर्टल की लांचिंग पूरे देश में हो रही है। कुछ खास जिलों में विशेष अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री मोदी के दिल्ली के कार्यक्रम का यहां प्रसारण भी किया जाएगा।
प्रोटोकॉल के मुताबिक राज्यपाल समाज कल्याण विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हवाई मार्ग से दिन के 2:45 बजे वाराणसी पहुंचेंगी और कमिश्नरी में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक घंटे के लिए काशी विद्यापीठ जाएंगी। शाम सात बजे लखनऊ वापस हो जाएंगी।