टीएमयू के हॉस्टल में कूड़ा डालने को लेकर छात्र माधव कुमार और विजय कुमार के बीच विवाद हो गया था। दोनों के बीच गाली गलौच हो गई थी। दोनों छात्रों के अन्य दोस्त निकल कर आ गए। इसके बाद उनमें जमकर हाथपाई हो गई। पुलिस ने सात के खिलाफ कार्रवाई की है।
टीएमयू के हॉस्टल में शुक्रवार रात छात्रों के दो गुटों में डस्टबिन में कूड़ा डालने को लेकर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट और बेल्टें चलीं। इसमें तीन लोग घायल हो गए। टीएमयू प्रशासन के लोगों ने सात छात्रों को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने सात छात्रों का शांति भंग में चालान किया है।
घटना शुक्रवार रात करीब दस बजे टीएमयू के हॉस्टल के अंदर की है। शुक्रवार की रात डस्टबिन में कूड़ा डालने को लेकर छात्र माधव कुमार और विजय कुमार के बीच विवाद हो गया था। दोनों के बीच गाली गलौच हो गई थी। दोनों छात्रों के अन्य दोस्त निकल कर आ गए।
इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और बेल्टें चलीं। मारपीट में तीन छात्र घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र माधव कुमार, सुमन कुमार, विशाल कुमार, इमरान, वसी और दूसरे पक्ष से विजय कुमार और विवेक कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी राजीव कुमार शर्मा ने दोनों पक्षों के सात छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। टीएमयू के संयुक्त निदेशक प्रशासन सुरक्षा आरपी गुप्ता ने बताया सातों छात्रों को हॉस्टल खाली करने का आदेश दे दिया है।