Monday , May 20 2024

कई बीमारियों में फायदेमंद है कद्दू के बीज

वैसे तो हम सेहतमंद रहने के लिए कई तरीके खाना और ड्राईफ्रूट को खाते हैं.इसी में कुछ लोग कद्दू के बीजों को भी इसी में शामिल करते हैं, जिसे खाने से काफी ज्यादा फायदा मिलता है.

कद्दू के बीज विटामिन, मैग्नीशियम, आयरन, प्रोटीन और एसेंशियल फैटी एसिड्स से भरपूर होते हैं. इन बीजों को कुछ इस तरह से खाए ताकि आपको ये सारे पोषण तत्व अच्छे से मिल जाए.

कद्दू के बीज कई एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं.ये गंभीर बीमारियों में खाने से लाभकारी होता है. बता दें कि कद्दू के बीजों को खाने से दिल की सेहत अच्छी रह सकती है. इन बीजों में फाइबर, हैल्दी फैट्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती है, जो कॉलेस्ट्रोल जैसी दिक्कतों को दूर रखने में कारगर है.

Check Also

गर्मियों में ट्राई करें ये 7 तरह की मैंगो लस्सी

गर्मियों का मौसम मतलब मैंगो सीजन, जिसकी महक से लेकर स्वाद तक, सबको अपना दीवाना …