Friday , November 1 2024

गोरखपुर: महाशिवरात्रि पर गोरक्षनगरी आ सकते हैं सीएम योगी

महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर आ सकते हैं। तीन बड़ी परियोजनाओं का शिलन्यास कर सकते हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाशिवरात्रि के दिन आठ मार्च को गोरक्षनगरी आ सकते हैं। मुख्यमंत्री के हाथों धुरियापार के कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट का लोकार्पण और खोराबार के ताल कंदला में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एकेडमी (ट्रेनिंग सेंटर) का शिलान्यास कराने की तैयारी है।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री महाशिवरात्रि के दिन पूजन-अर्चन के साथ रुद्राभिषेक भी करेंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, जिले को महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात मिल सकती है। सीएम योगी खोराबार स्थित ताल कंदला में एनसीसी एकेडमी का भूमि पूजन कर सकते हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए ताल कंदला में प्रशासन ने 10 एकड़ भूमि एनसीसी को आवंटित की है।

इसके अलावा धुरियापार में कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट का शुभारंभ सीएम कर सकते हैं। इस प्लांट से प्रतिदिन 230 टन कचरे से 28 टन बायोगैस बनाई जाएगी। इस प्लांट का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 18 सितंबर 2019 को किया था।

Check Also

IPhone रिसीव किया…पैसे न देने पड़े इसलिए डिलीवरी बॉय मार दिया, जानें कहां अंजाम दी गई वारदात?

Lucknow Man killed Delivery Boy for iPhone: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वैसे तो सूबे की …