Monday , May 20 2024

अनार को इन तरीकों से करें स्किन केयर में शामिल, जानें इसके फ़ायदे

चेहरे की रंगत निखारनी हो या चाहिए दाग- धब्बों से छुटकारा अनार को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करने से पा सकते हैं इन दोनों के साथ और भी कई फायदे। अनार में कई ऐसे न्यूट्रिशन मौजूद होते हैं जो स्किन को बाहरी और अंदरूनी दोनों ही तरीकों से हेल्दी रखते हैं। आइए जानते हैं फिर कैसे करना है इसका इस्तेमाल।

एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर अनार सेहत ही नहीं, बल्कि त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसे अपनी ब्यूटी केयर का हिस्सा बनाकर आप एक साथ कई सारे फायदे पा सकती हैं। अनार को फेस पैक में इस्तेमाल करने से चेहरे की रंगत सुधरती है, गुलाबी निखार मिलता है, स्किन सॉफ्ट होती है और टैनिंग से भी छुटकारा मिलता है। नियमित रूप से अनार के इस्तेमाल से ये सारे फायदे आपको कुछ ही हफ्तों में नजर आने लगेंगे, तो कैसे करना है इसका यूज, आइए जान लेते हैं।

अनार- हल्दी फेस पैक

आपको चाहिए- 1 टेबलस्पून अनार का रस, 1 चुटकी हल्दी

ऐसे करें इस्तेमाल

  • बाउल में दोनों चीज़ों को एक साथ मिलाएं और इसे चेहरे के साथ गर्दन पर भी अप्लाई करेें।
  • सूखने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें।
  • इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं।

अनार- एवॉकाडो फेस पैक

आपको चाहिए- 1 टेबलस्पून एवॉकाडो का पेस्ट, 1 टेबलस्पून अनार का जूस

ऐसे करें इस्तेमाल

  • दोनों चीज़ें बोल में अच्छी तरह पहले मिक्स कर लें।
  • चेहरे पर लगाकर कम से कम 15 मिनट रखें। इसके बाद धो लें।
  • इस फेस पैक से स्किन हेल्दी रहती है।

अनार- एलोवेरा फेस पैक

आपको चाहिए- 1 टेबलस्पून अनार का जूस, 1 टेबलस्पून फ्रेश एलोवेरा जेल

ऐसे करें इस्तेमाल

  • बोल में दोनों चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
  • 15-20 मिनट तक लगाकर रखें। नॉर्मल पानी से चेहरा धोएं।
  • इस फेस पैक से स्किन हाइड्रेट रहती है।

अनार- ओटमील पाउडर फेस पैक

आपको चाहिए- 1 टीस्पून ओटमील पाउडर, 2 चम्मच अनार का जूस

ऐसे करें इस्तेमाल

  • बाउल में दोनों चीज़ें मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • इसे चेहरे व गर्दन दोनों जगह अप्लाई करें।
  • 10 मिनट रखने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।
  • चेहरे का निखार बढ़ाने में ये फेस पैक है बेहद असरदार।

Check Also

गर्मियों में ट्राई करें ये 7 तरह की मैंगो लस्सी

गर्मियों का मौसम मतलब मैंगो सीजन, जिसकी महक से लेकर स्वाद तक, सबको अपना दीवाना …