Friday , October 25 2024

डब्ल्यूपीएल 2024: गुजरात जायंट्स को रौंदकर आरसीबी ने जमाया पहले स्थान पर कब्जा

महिला प्रीमियर लीग 2024 का पांचवां मुकाबला मंगलवार को गुजरात जायंट्स बनाम आरसीबी के बीच हुआ। इस मैच में आरसीबी की टीम ने गुजरात को 8 विकेट से धूल चटाई और लगातार इस सीजन का दूसरा मुकाबला जीत लिया।

इस मैच में स्मति मंधाना ने 43 रन की पारी खेली, जबकि मेघाना ने नाबाद 36 रन और एलिस पैरी ने नाबाद 23 रन की पारी खेली। इस मैच में मिली जीत के बाद WPL की प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है, जबकि गुजरात जायंट्स दोनों शुरुआती मैचों में हार के बाद सबसे आखिरी पायदान पर हैं।

WPL Points Table Updated: गुजरात जायंट्स को रौंदकर आरसीबी प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर

क्रमश: टीम मैच जीत हार नेट रन रेट प्वाइंट्स
1. आरसीबी 2 2 0 +1.65 4
2. मुंबई इंडियंस 2 2 0 +0.488 4
3. दिल्ली कैपिटल्स 2 1 1 +1.222 2
4. यूपी वॉरियर्स 2 0 2 -1.266 0
5. गुजरात जायंट्स 2 0 2 -1.968 0

महिला प्रीमियर लीग के प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर आरसीबी टीम मौजूद है। आरसीबी की टीम ने अभी तक 2 मैच खेले और दोनों ही मैचों में जीत हासिल की। आरसीबी टीम के पास 4 प्वाइंट्स है और उनका नेटरन रेट +1.65 का है। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस का नाम है, जिसने भी अभी तक खेले गए 2 मैच को जीता है। मुंबई का नेट रनरेट +0.488 है।

तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2 प्वाइंट्स के साथ मौजूद हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी क 2 मैचों में से एक ही मैच में जीत हासिल की है। चौथे नंबर पर है यूपी वॉरियर्स टीम, जिन्होंने 2 मैच खेलते हुए एक भी मैच नहीं जीता। उनके अलवा गुजरात जायंट्स ने भी 2 मैच खेले, लेकिन एक मैच में भी जीत नहीं हासिल की।

Check Also

Womens T20 World Cup 2024 के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इन प्लेयर्स को मिली जगह

Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश ने आज अपनी …