ताजे, खूबसूरत और रंग बिरंगे फूल हर किसी को पसंद आते हैं। सजावट हो या पूजा-पाठ का कोई काम, इन्हें कई तरीके से इस्तेमाल में लिया जाता है, लेकिन जब ये मुरझाकर सूख जाते हैं, तो अक्सर लोग इन्हें फेंक देते हैं। अगर आप भी यही करते हैं, तो आज हमारा ये आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। यहां हम आपको सूखे फूलों की मदद से धूपबत्ती बनाने के बारे में बताएंगे, जिससे आपके घर का कोना-कोना तो महकेगा ही, साथ ही मार्केट से धूपबत्ती लाने का समय और खर्च भी बचेगा। आइए बिना देर किए जान लीजिए इसे बनाने का तरीका।
ऐसे बनाएं फूलों की मदद से धूपबत्ती
सामग्री:
सूखे फूल- 1 किलो
आटा- 250 ग्राम
गोबर- 200 ग्राम
गुग्गुल पाउडर- 20 ग्राम
कपूर- 20 ग्राम
लौंग- 20 ग्राम
चंदन- 20 ग्राम
लोबान- 40 ग्राम
घी- 50 ग्राम
धूपबत्ती बनाने की विधि:
– सबसे पहले मुरझाए हुए फूल लें लीजिए और इन्हें धूप में सूखने के लिए 1 दिन छोड़ दीजिए।
– अब अगले दिन इन्हें एक मिक्सर की मदद से पीस लीजिए और एयरटाइट जार में रख दीजिए।
– अब आपको चाहिए- सूखा गोबर, गुग्गुल पाउडर, कपूर, लौंग, चंदन, लोबान और घी।
– धूपबत्ती बनाने के लिए सूखे गोबर को कूटकर चूरा कर लीजिए।
– अब कपूर, लौंग, चंदन और लोबान को भी कूट लीजिए।
– इसके बाद एक आटे की लोई बनाइए और इसमें फूलों का पाउडर और घी मिला दीजिए।
– घी इतना डालना है कि जिसमें आटे की लोई और फूलों का मिश्रण पूरी तरह मिक्स हो जाए।
– अब गोबर का चूरा, गुग्गुल पाउडर, पीसा हुआ कपूर, लौंग, चंदन और लोबान भी इस घी वाले आटे की लोई में मिला दीजिए।
– अगर घी कम लगे, तो आप थोड़ा घी भी अलग से डाल सकते हैं, लेकिन उतना ही डालना है, जितने में ये सभी चीजें सही से आटे के साथ मिल जाएं और आप इन्हें धूपबत्ती का शेप दे पाएं।
– जब से सभी चीजें मिल जाएं और ये मिश्रण थोड़ा टाइट हो जाए, तो इसे धूपबत्ती शेप की तरह हाथों से बेल लें।
– अब इन्हें धूप में एक-दो दिन सूखने दें, बस तैयार हैं आपकी होममेड हर्बल धूपबत्तियां।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal