Tuesday , October 29 2024

पाकिस्तान सरकार ने ईरान से गैस पाइपलाइन निर्माण को दी मंजूरी

पाकिस्तान में पहले चरण के निर्माण में कई वर्षों की देरी के बाद अंतरिम सरकार ने परियोजना को स्वीकृति दी है। यह कदम आम चुनाव के बाद नई सरकार के कार्यभार संभालने के कुछ दिन पहले उठाया गया है। सरकार ने पेट्रोलियम डिवीजन की सिफारिश पर कार्य करते हुए प्रारंभिक चरण में पाकिस्तान-ईरान सीमा से बलूचिस्तान प्रांत के बंदरगाह शहर ग्वादर तक परियोजना शुरू करने का समर्थन किया है।

पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने अंतत: ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन का निर्माण कार्य शुरू करने की स्वीकृति दे दी। इस पाइपलाइन से नकदी संकट में फंसे देश की ऊर्जा आवश्यकताओं का समाधान करने में सहायता मिलेगी। इस पाइपलाइन का निर्माण कार्य लंबे समय से रुका हुआ है।

पाकिस्तान के भीतर 80 किलोमीटर के पहले चरण के निर्माण में कई वर्षों की देरी के बाद अंतरिम सरकार ने परियोजना को स्वीकृति दी है। यह कदम आठ फरवरी को हुए आम चुनाव के बाद नई सरकार के कार्यभार संभालने के कुछ दिन पहले उठाया गया है। सरकार ने पेट्रोलियम डिवीजन की सिफारिश पर कार्य करते हुए प्रारंभिक चरण में पाकिस्तान-ईरान सीमा से बलूचिस्तान प्रांत के बंदरगाह शहर ग्वादर तक परियोजना शुरू करने का समर्थन किया है।

एक बयान में कहा गया है, ‘सभी संबंधित डिवीजन ने पाकिस्तान के लोगों को गैस आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक स्वीकृति दी है। इससे देश की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकेगा।’

 

Check Also

बिना प्लेन में बैठे 27 देश घूम आए दो दोस्त, चौंका देगी ट्रैवल की कहानी

27 Countries Travel: दो दोस्तों ने कई देशों की यात्रा करके एक अनौखा रिक़र्ड बना …