Friday , December 5 2025

गोरखपुर: पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के घर तिवारी हाता पर ईडी का छापा…

गोरखपुर के धर्मशाला बाजार स्थित पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी के परिसर पर ईडी का छापा। सुबह पांच बजे परिसर पर पहुंची टीम ने छापा शुरू किया।

सुबह 5 बजे पहुंची दिल्ली से आई प्रवर्तन दल( ईडी) की टीम न शुरू की कार्रवाई। पूर्व मंत्री के बेटे विधायक विनय शंकर तिवारी पर प्रवर्तन निदेशालय मनी लांडरिंग का केस दर्ज किया हुआ है। नवंबर 2023 में ईडी ने गोरखपुर और महारागंज में हाता परिवार की 72 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की थी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …