Friday , January 3 2025

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार की हुई शानदार शुरुआत

शुक्रवार को शेयर बाजार हरे रंग पर खुला है। आज भी बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है। वहीं सेंसेक्स 535 अंक चढ़कर खुला है। बीते दिन बीएसई और एनएसई हरे निशान पर बंद हुए थे। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये में भी तेजी देखने को मिली थी।

23 फरवरी 2024 (शुक्रवार) को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। आज दोनों सूचकांक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर खुला है। वहीं सेंसेक्स ने 535 अंक की बढ़त हासिल की है।

बीते दिन सेंसेक्स 535 अंक या 0.74 फीसदी चढ़कर 73,158.24 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 162.40 अंक या 0.74% चढ़कर 22,217.45 अंक पर पहुंचा था। इस तेजी को आज दोनों सूचकांक ने जारी रखा।

आज सेंसेक्स 236.20 अंक या 0.32 फीसदी चढ़कर 73,394.44 अंक पर खुला और निफ्टी 33.85 अंक या 0.15% की तेजी के साथ 22,251.30 अंक पर पहुंच गया।

Check Also

Google Chrome का नया AI टूल खोल देगा फर्जी वेबसाइटों की ‘पोल’, जानें कैसे

Google Chrome AI Tool for Scam Websites: गूगल क्रोम पर जल्द ही नया AI टूल …