नई दिल्लीः दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण बुधवार को करीब 100 उड़ानों में देरी हुई और कम से कम पांच उड़ानों का मार्ग बदला गया। एक अधिकारी यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा जिसकी वजह से एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान सहित कम से कम पांच उड़ानों को विभिन्न शहरों की ओर मोड़ दिया गया। अधिकारी के मुताबिक चार उड़ानों को जयपुर, एक-एक को अहमदाबाद और मुंबई भेजा गया।
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात साढ़े नौ बजे से बुधवार सुबह नौ बजे के बीच कुल छह उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करके उन्हें विभिन्न गंतव्यों के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण लगभग 100 उड़ानों में देरी हुई और कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal