Monday , May 20 2024

दिल्ली : खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 उड़ानों में देरी

नई दिल्लीः दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण बुधवार को करीब 100 उड़ानों में देरी हुई और कम से कम पांच उड़ानों का मार्ग बदला गया। एक अधिकारी यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा जिसकी वजह से एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान सहित कम से कम पांच उड़ानों को विभिन्न शहरों की ओर मोड़ दिया गया। अधिकारी के मुताबिक चार उड़ानों को जयपुर, एक-एक को अहमदाबाद और मुंबई भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात साढ़े नौ बजे से बुधवार सुबह नौ बजे के बीच कुल छह उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करके उन्हें विभिन्न गंतव्यों के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण लगभग 100 उड़ानों में देरी हुई और कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा।

Check Also

एटीएस के पास पुख्ता सबूत, मर्चेंट नेवी कर्मी ने पाक से साझा की देश की सुचनाएं

आतंकवाद निरोधक दस्ता ( एटीएस) लखनऊ ने गोरखपुर पिपराइच के मर्चेंट नेवी कर्मी के खिलाफ …