Saturday , January 4 2025

मलाई फेस पैक से चांद की तरह चमक उठेगा चेहरा

दूध के ऊपर जमी मलाई को देखकर अगर आप भी नाक सिकोड़ते हैं तो हम आपको बताना चाहते हैं कि यह न केवल आपकी सेहत के लिए बल्कि यह आपकी त्वचा के लिए भी काफी लाभदायक हो सकती है। नानी-दादी के घरेलू नुस्खों में मलाई का अपना खास स्थान है। जानें मलाई कैसे आपकी त्वचा के लिए वरदान साबित हो सकती है।

सभी चाहते हैं कि उनकी त्वचा मुलायम और ग्लोइंग दिखे और इस लिए स्किन केयर के महंगे प्रोडक्ट्स और पैंतरे अपनाए जाते हैं। लेकिन इस निखरी त्वचा का राज हमारी नानी-दादी के नुस्खों में छिपा है, जिस पर हम अक्सर ध्यान नहीं देते। त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में एक ऐसा प्रोडक्ट आपकी मदद कर सकता है, जो लगभग हर घर में पाया जाता है। हम बात कर रहे हैं मलाई की। जी हां, दूध के ऊपर जमी मलाई, आपकी त्वचा के लिए काफी लाभदायक हो सकती है। दरअसल, मलाई का इस्तेमाल कई सालों से स्किन केयर के लिए किया जा रहा है। फैट से भरपूर मलाई, त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में काफी मददगार हो सकती है। चेहरे पर इसके इस्तेमाल से कई फायदे मिल सकते हैं। आइए जानते हैं, स्किन केयर के लिए मलाई कैसे फायदेमंद हो सकती है और इसका किन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।

मलाई में काफी मात्रा में फैट होता है, जो त्वचा की ड्राइनेस को कम करती है और स्किन को मॉइस्चराइज करती है, जो सर्दियों के लिए खासकर फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से स्किन प्लंप और मुलायम रहती है। मॉइस्चराइज रहने की वजह से त्वचा की बैरियर भी हेल्दी रहती है और सैगिंग जैसी परेशानियां नहीं होती।

चेहरा ब्राइट करती है

मलाई में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन के डेड सेल्स को रिमूव करने में मदद करती है। डेड स्किन सेल्स की वजह से कंप्लेक्शन डल और त्वचा रूखी नजर आती है। डेड स्किन सेल्स पोर्स में इकट्टा होकर एक्ने की वजह भी बन सकते हैं। इसलिए अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए डेड स्किन सेल्स को रिमूव करना काफी जरूरी होता है। डेड स्किन सेल्स हटने की वजह से त्वचा ब्राइट और ग्लोइंग भी लगती है।

क्लेंजिंग में मददगार
मलाई चेहरे की क्लेंजिंग के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। यह त्वचा के पोर्स में जमा हुई गंदगी को साफ करती है और त्वचा को हेल्दी बनाती है।

एजिंग के लक्षण कम करती है
मलाई कोलाजेन प्रोडक्शन को बढ़ाती है, जिस कारण से त्वचा फर्म रहती है और फाइन लाइन्स, झुर्रियों की समस्या कम होती है। इसके अलावा, इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड, स्किन रिजूविनेट करने में मदद करती है, जिससे नए और हेल्दी स्किन सेल्स ऊपरी सतह पर आते हैं।

कैसे करें इसका इस्तेमाल?
मलाई लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि मलाई हमेशा फ्रेश होनी चाहिए। चेहरे को क्लेंजर की मदद से साफ कर लें और उस पर ताजी मलाई को लगाएं। इसके बाद हल्के हाथों से अपने चेहरे की मसाज करें। 10-15 लगाकर छोड़ दें और पानी से धो लें।

Check Also

आपके लिए कितना खतरनाक है Smartphone? जानें सोते समय फोन कहां रखना सही

Smartphone Side Effects: फोन का इस्तेमाल करते-करते अगर आप भी सो जाते हैं तो सावधान …