Thursday , October 31 2024

खांसी से हो चुके हैं परेशान, तो अपनाये इन घरेलू नुस्खों को…

सर्दियों में मौसम में अक्सर इम्युनिटी कमजोर होने की वदह से हम आसानी से सर्दी-खांसी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में लगातार खांसी की वजह से हमें न सिर्फ परेशानी होती है बल्कि रोजमर्रा के काम भी प्रभावित होते हैं। अगर आप भी सर्दियों में अक्सर खांसी से परेशान रहते हैं तो ये घरेलू नुस्खें आपके काम आ सकते हैं।

बीते कुछ समय से कड़ाके की ठंड से लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल कर दिया है। तेजी से गिरते तापमान ने पूरे उत्तर भारत को घने कोहरे की चादर में लपेट दिया है। सर्दियों का सीजन अपने साथ सिर्फ कंपकंपाने वाली सर्दी ही नहीं, बल्कि कई तरह की बीमारियां और संक्रमण भी लेकर आता है। इस मौसम में सर्दी-खांसी एक आम समस्या है, जो किसी को भी हो सकती है। ऐसे में लगातार खांसी की वजह से रोजमर्रा का काम करना काफी मुश्किल हो जाता है।

साथ ही लगातार खांसने की वजह से फेफड़ों और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी असर पड़ता है। ऐसे में आप कुछ आसान से घरेलू उपाय अपनाकर खांसी की समस्या से राहत पा सकते हैं। अगर आप भी सर्दी आते ही अक्सर खांसी की वजह से परेशान हो जाते हैं, तो इन देसी नुस्खों से जल्द आराम पा सकते हैं।

नमक के पानी से गरारे करे
अगर आप खांसी से परेशान हो गए हैं, तो नमक के पानी से गरारे करने से काफी आराम मिलेगा। एक गिलास गर्म पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर सुबह उठकर सबसे पहले गरारे करने से आपको लगातार होने वाली खांसी से राहत पाने में मदद मिल सकती है। इससे न सिर्फ गले की जलन कम होगी, बल्कि खांसी की अवधि भी कम करता है।

हल्दी
हल्दी अपने औषधीय गुणों की वजह से कई समस्याओं से राहत दिलाती है। खांसी से आराम पाने के लिए भी आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। जब थोड़े से दूध और काली मिर्च के साथ मिलाकर इसे पिया जाता है, तो यह खांसी को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। इसके अतिरिक्त, आप अपनी नियमित चाय में कुछ अदरक और हल्दी भी मिला सकते हैं।

नींबू और शहद
खांसी से राहत दिलाने में नींबू और शहद भी काफी मददगार होंगे। नींबू और शहद को गर्म पानी में एक साथ मिलाकर पीने से आपके गले को काफी आराम मिल सकता है। शहद में मौजूद एंटी- माइक्रोबियल गुण और नींबू के मौजूद विटामिन सी इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं। आप अपनी चाय में एक चम्मच शहद भी मिलाकर भी पी सकते हैं।

भाप लें
अगर आप सर्दी-खांसी से परेशान हैं, तो भाप लेने से आपको तुरंत इस समस्या से राहत मिल सकती है। भाप लेने से एयरवेज की जकड़न से राहत पाने में मदद मिल सकती है। आप ह्यूमिडिफायर का उपयोग कर सकते हैं या गर्म स्नान कर सकते हैं। इसके अलावा आप गर्म पानी के कटोरे से भाप ले सकते हैं।

Check Also

दिमाग पर सीधा अटैक करते हैं ये 5 जानलेवा वायरस! जानिए कौन सा सबसे खतरनाक

Deadly Virus For Brain: दिमाग की बीमारियों का संकट दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। …