Friday , January 3 2025

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर को ड्रिंक एंड ड्राइव के 495 चालान काटे

दिल्ली पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय राजधानी में तीन हजार से अधिक चालान काटे, जिनमें से 360 चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए थे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मोटरसाइकिल पर तीन लोगों के सवार होने के लिए 147 चालान काटे गए जबकि बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर 948, गलत जगह पार्किंग को लेकर 1,447, गलत दिशा में गाड़ी चलाने के लिए 146 और काले शीशे के कारण 94 चालान काटे गए।

बयान के मुताबिक, पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 360 चालान काटे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। पुलिस के मुताबिक, कापसहेड़ा (22), नांगलोई (20), संगम विहार (16), तिलक नगर (15), और नंद नगरी (14) वे पांच क्षेत्र थे, जहां नववर्ष की पूर्व संध्या पर सबसे अधिक मामले सामने आए।

दिल्ली यातायात पुलिस ने वाहनों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 2,500 कर्मियों को तैनात किया था। इसके साथ ही नववर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर गाड़ी चलाने पर रोक के लिए एल्कोमीटर के साथ 250 टीमों को तैनात किया गया।

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …