Monday , December 15 2025

मॉय थाई नेशनल फेडरेशन कप में राजस्थान ने जीते तीन स्वर्ण

दिल्ली के एसबीएस सिरी फोर्ट स्टेडियम में मॉय थाई इंडिया की ओर से मॉय थाई नेशनल फेडरेशन कप का आयोजन किया गया । जिसमें मॉय थाई एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की टीम ने कई पदक जीते । प्रतियोगिता में तीन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया । वहीं सात खिलाड़ियों ने रजत पदक जीता जबकि एक खिलाड़ी को कांस्य पदक जीतकर ही संतोष करना पड़ा । बता दें कि दिल्ली के एसबीएस सिरी फोर्ट स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन मॉय थाई इंडिया एमटीआई द्वारा किया गया ।  मॉय थाई नेशनल फेडरेशन कप में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ऋचा गौड़ और सचिव मनीष शर्मा के मार्गदर्शन में राजस्थान के प्रतिभागियों ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया और अपने वजन वर्ग में पदक जीते। साथ ही कोच ऋचा गौर ने राष्ट्रीय जूरी सदस्य के रूप में वहां प्रतिनिधित्व किया। पदक विजेताओं के नाम हैं-
  • देवेन्द्र चरण –        सोना
  • जलज जैन –          सोना
  • कृष गुर्जर –          सोना
  • रिया येनेंडर-        रजत
  • धीर रामवानी –     रजत
  • लक्ष्यदीप सिंह खंगारोत – रजत
  • भास्कर चौधरी –   रजत
  • आरव सिंह –        रजत
  • वशिष्ठ शर्मा –       रजत
  • कुलदीप मीना-     रजत
  • हर्ष हल्दुनिया –    कांस्य
आपको बता दें कि मॉय थाई एक प्रकार की किक बॉक्सिंग है, जिसका उपयोग वर्कआउट, खेल और आत्मरक्षा में किया जाता है ।

Check Also

WPL 2026: दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने क्यों नहीं किया रिटेन? हेड कोच ने इसके पीछे की बड़ी वजह का किया खुलासा

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन से पहले होने वाले मेगा प्लेयर ऑक्शन …