‘3 इडियट्स’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले अली फजल ने कई फिल्मों में काम किया है। अली को इंडस्ट्री में असली पहचान वर्ष 2013 में आई फिल्म ‘फुकरे’ से मिली। इस फिल्म के सेट पर अभिनेता को अपनी पत्नी ऋचा चड्ढा से प्यार हो गया था। हाल ही में एक पॉडकास्ट शो में अली ने ऋचा संग अपने शुरुआती रिश्ते को लेकर कई बड़े खुलासे किए और बताया कि कैसे उन्होंने मूर्खतापूर्ण काम करके अपनी पत्नी को इम्प्रेस किया था।
एक बातचीत के दौरान अली ने बताया कि वे ‘ओए लक्की-लक्की ओए’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों में ऋचा के टैलेंट को देखकर प्रभावित हुए थे। उन्होंने ऋचा के साथ अपनी बातचीत के किस्से को याद करते हुए कहा, ‘मैंने फुकरे के सेट पर स्क्रिप्ट पढ़ने के दौरान उनसे बात करने की कोशिश की। वो मेरे सामने बैठी थी, उस समय मुझे नहीं पता कि मैं क्यों गया और उनके पास जाकर बैठ गया। मैंने उनसे कहा कि आपको यह डिश चाहिए? मेरा उनसे इस तरह खाने के लिए पूछना अजीब था। उन्होंने भी उस समय सोचा होगा कि मैं मूर्ख हूं।’
अली ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘उस समय मैं ऋचा को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा था। उनका अंदाज मुझे काफी पसंद आया, वे और लड़कियों से काफी अलग थी। मैंने उनके जैसी लड़की आज तक नहीं देखी है। मैं ऋचा से बहुत सारी बातें करना चाहता था। कुछ समय बाद हम एक दूसरे से खूब बातें करने लगे।’
अभिनेता ने उस किस्से को साझा किया जब ऋचा उनके प्यार में पड़ गई थी। अली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऋचा ‘फुकरे’ के म्यूजिक लॉन्च के दौरान मुझसे प्रभावित हुई थी, जब मैं एक बेवकूफी भरा डांस कर रहा था। इस इवेंट के बाद से ही हम एक-दूसरे के करीब आए थे। फिर साल 2022 में हम दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था।’
अली फजल के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता आखिरी बार ‘खुफिया’ में नजर आए थे। इन दिनों अली अपनी शादी की डॉक्युमेंट्री को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि अली फजल ने वर्ष 2022 में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा से शादी की थी। अभिनेता अपनी शादी की डॉक्युमेंट्री की झलक फैंस को दिखा चुके हैं और अब पूरी डॉक्युमेंट्री का इंतजार है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal