Thursday , October 31 2024

तीन राज्यों में मुख्यमंत्री का नाम घोषित करने के लिए बीजेपी ने तय किए पर्यवेक्षक,जाने

हाल ही में चार राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बहुमत मिला। इसके बाद से मुख्यमंत्री पद को लेकर पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। जिसके चलते बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने इन राज्यों में विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु केन्द्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।

राजस्थान

राजस्थान के लिए बनी पर्यवेक्षक टीम में राजनाथ सिंह, केंद्रीय रक्षा मंत्री, सरोज पांडेय, राज्यसभा सांसद, विनोद तावड़े, राष्ट्रीय महासचिव शामिल हैं।

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के लिए बनी पर्यवेक्षक टीम में मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री हरियाणा, डा. के. लक्ष्मण, राष्ट्रीय अध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा आशा लाकड़ा, राष्ट्रीय सचिव का नाम शामिल है।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में विधायक दल के नेता चुनने के लिए बने पर्यवेकों की टीम में अर्जुन मुंडा, केंद्रीय जनजातीय मंत्री, भारत सरकार सर्वानंद सोनोवाल, केन्द्रीय बंदरगाह, जहाजरानी, जलमार्ग एवं आयुष मंत्री, भारत सरकार दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय महासचिव शामिल हैं।

Check Also

अखिलेश के PDA को काउंटर करेगा बीजेपी का दलित-पिछड़ा दांव, उपचुनाव की 4 सीटों पर ओबीसी उम्मीदवार

UP Bypoll News: बीजेपी ने सवर्ण के साथ दलित और पिछड़े उम्मीदवारों को मौका दिया …