Friday , October 25 2024

गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपरजायंट्स से दिया इस्तीफा,जाने पूरी मामला

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2024 सीजन से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स  से इस्तीफा दे दिया है। अब वह अपनी पूर्व टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में वापसी करेंगे। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद की। गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर को दो बार चैंपियन बन चुका है। अभी तक गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर के रूप में काम कर रहे थे। अब 2024 में होने वाले आईपीएल में वह केकेआर टीम में मेंटर के रूप में नजर आएंगे। ज्वाइन करने के बाद गौतम गंभीर ने KKR की जर्सी नंबर 23 पहनकर सोशल मीडिया साइड एक्स पर फोटो डाली। उन्होंने आज ही लखनऊ सुपरजायंट से इस्तीफा दिया है।

इस मौके पर गौतम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं भावुक होने वाला व्यक्ति नहीं हूं लेकिन आज अलग ही फीलिंग है। जहां से सब कुछ शुरू हुआ वहीं पर लौटने जैसा अनुभव है। आज मेरा गला भर आया। मेरे दिल में पहले जैसी ऊर्जा भर आई है। क्योंकि फिर से सुनहरे बैगनी रंग की जर्सी पहनने के लिए सोच रहा हूं।

गंभीर की कप्तानी में दो बार चैंपियन रहा केकेआर

गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार 2012 और 2014 में चैंपियन रह चुका है। गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2007 और एकदिवसीय विश्व कप 2011 की टीम के सदस्य थे। वह 2011 में केकेआर से जुड़े और 2017 तक टीम का हिस्सा रहे।

2008 से 2018 तक आईपीएल खेल चुके हैं गंभीर

गौतम गंभीर 2008 से 2018 तक खिलाड़ी की हैसियत से आईपीएल खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कोलकाता और दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व किया। गंभीर ने अपने IPL करियर में कुल 154 मैचों में 31.23 के औसत और 123.88 स्ट्राइक रेट से कुल 4217 रन बनाए, जिसमें 36 अर्धशतक भी अपने नाम किया।

Check Also

IND Vs BAN: कानपुर टेस्ट से पहले भारी बवाल, स्टेडियम के बाहर हुआ विरोध, 20 लोगों पर दर्ज हुई FIR

IND Vs BAN: कानपुर टेस्ट से पहले भारी बवाल, स्टेडियम के बाहर हुआ विरोध, 20 …