Tuesday , December 16 2025

बदायूं में निर्माणाधीन मकान का बीम गिरा, नीचे युवक की दबकर मौत ; पढ़े पूरी ख़बर

 

बदायूं के गांव दियोरिया असगुना में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां श्यामवीर के निर्माणाधीन मकान का बीम गिर गया, जिसके नीचे दबने से उनके बेटे की मौत हो गई।
बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के गांव दियोरिया असगुना में शनिवार सुबह निर्माणाधीन मकान का बीम गिर गया, जिसके नीचे दबकर 18 वर्षीय युवक योगदास की मौत हो गई। घटना से परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी जुटाई।

जानकारी के मुताबिक गांव दियोरिया असगुना निवासी योगदास के पिता श्यामवीर ने करीब एक सप्ताह पहले ही अपने मकान का निर्माण शुरू कराया था। उसकी दीवारें चुनी जा चुकी थीं। बरामदे के आगे बीम पड़ चुका था। अब उस पर लेंटर डालने की तैयारी चल रही थी।

शनिवार सुबह करीब दस बजे राजमिस्त्री बीम के ऊपर चिनाई करने की तैयारी कर रहे थे। योगदास बीम के नीचे खड़ा था। उसी दौरान अचानक बीम भरभराकर गिर गया, जिससे दबकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Check Also

Shocking Death Rocks Hamirpur : हमीरपुर में महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका

हमीरपुर जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां …