Friday , October 25 2024

IIT BHU: आज फिर सड़कों पर उतरे बीएचयू के छात्र

आईआईटी बीएचयू कैंपस में दीवार बनवाने का फैसला तो वापस ले लिया गया और जगह-जगह पर स्थायी बैरियर भी लगाए गए हैं। लेकिन दूसरी ओर स्टूडेंट्स पार्लियामेंट ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जाहिर की है। बुधवार को भी छात्र पोस्टर-बैनर के साथ प्रदर्शन पर उतर आए। प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बात की गई तो उन्होंने बताया की हम न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।                      

पुलिस की तरफ से कुछ गलतियां हो रही हैं। बार-बार स्टेटमेंट बदला जा रहा है और विक्टिम के कमरे में पुलिस आसानी से जा रही है। हमें संदेह है कि कुछ गड़बड़ी हो रही है। पुलिस सख्ती से काम नहीं कर रही है। हमें नहीं पता पुलिस क्या करना चाहती है, या पुलिस आरोपियों का बचाना चाहती है। पुलिस का कहना है कि तीनों को एक साथ पकड़ा जाएगा, एक-एक करके नहीं पकड़ सकते। पता नहीं इसमें भी पुलिस को क्या दिक्कत है। पुलिस की तरफ से बहुत लापरवाही हो रही है।                    

एनएसयूआई ने अभाविप के मुकदमा दर्ज कराने पर उठाया सवाल                     

एनएसयूआई बीएचयू इकाई के कार्यकर्ताओं ने परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा मुकदमा दर्ज कराने पर सवाल खड़ा किया है। मधुबन पार्क में पत्रकारों के बातचीत के दौरान बीएचयू इकाई के राणा रोहित ने कहा कि अभाविप की ओर से मुझ पर और एनएसयूआई बीएचयू इकाई अध्यक्ष राजीव नयन और सुमन आनंद पर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया गया है। चेतावनी दी कि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे।

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …