Wednesday , December 17 2025

दिल्ली में सभी निगम कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली बोनस

दिल्ली मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि इस बार दिवाली पर दिल्ली नगर निगम के सभी कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा। 6900  रुपये रेगुलर कर्मचारियों को और 240 दिन काम करने वाले डेलीवेजर को 1184 रुपये का बोनस दिया जाएगा।

इससे पहले बीते सोमवार को दिल्ली सरकार ने भी दिवाली पर अपने कर्मचारियों को बोनस देने का एलान किया था। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री केजरीवाल ने खुद की थी।  सरकार ने एलान किया था है कि इस बार कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान करते हुए कहा था कि दिवाली पर सरकार ग्रुप बी और सी के कर्मचारियों को सात हजार रुपये का बोनस देगी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारी मेरा परिवार हैं। त्योहारों के इस महीने में हमने दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को सात हजार रुपये का बोनस देने का ऐलान किया है।

Check Also

सुप्रीम कोर्ट में चौंकाने वाली घटना: वकील ने चीफ जस्टिस बीआर गवई पर फेंकने की कोशिश की जूता, कोर्ट ने तुरंत कार्रवाई की

समाचार विवरण:नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक चौंकाने वाली और गंभीर घटना सामने …