Tuesday , December 16 2025

इजरायली सेना ने हमास जंग के बीच किया बड़ा दावा,इस वजह से एंबुलेंस पर किया गया था अटैक

इजरायल और हमास की भीषण जंग जारी है. अक्टूबर महीने के शुरुआत में ही हमास ने इजरायल पर हमला शुरु किया था. जिसके बाद इजरायल ने भी हमास पर अटैक कर दिया था. तब से इजरायली सेना लगातार हमास के लड़ाकों पर हमला कर रही है. और हवा,पानी के रास्ते से उनकों घेरने में लगी हुई है. चारों तरफ से गाजा पट्टी में हमास के लड़ाकों पर इजरायली सेना हमला बोल रही है.

गाजा पट्टी में तबाही का मंजर दिल दहला देने वाला है. और काफी ज्यादा भयावह स्थिति हैं. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में अस्पताल से लेकर हर जगह की हालात काफी ज्यादा खराब हैं.

इजरायली सेना का हवाई हमला भी जोरो-शोरों से चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एंबुलेंस पर भी इजरायल का हवाई हमला जारी है. इस हमले में 15 लोगों मारे गए थे. सेना ने कहा कि ये हमला भी हमास आतंकियों को निशाना बनाकर किया गया था.

Check Also

Hospital Inspection – उरई जिला अस्पताल में डीएम का औचक निरीक्षण, इमरजेंसी व्यवस्थाओं की जांच

 उरई जिला अस्पताल औचक निरीक्षण उरई से बड़ी खबर है। देर रात जिलाधिकारी राजेश कुमार …