अब स्कूल की किताबों में इंडिया नाम की जगह भारत पढ़ाया जा सकता है। NCRT पैनल ने इसे बदलने की सिफारिश की है। बता दें कि केंद्र सरकार देश का नाम इंडिया के बजाए भारत रखने का प्रस्ताव लाने का विचार कर रही है।
NCRT पैनल ने सभी विषयों के पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस) शुरू करने की सिफारिश की है। समिति के अध्यक्ष सी आई इस्साक ने इसकी जानकारी दी। एनसीईआरटी पैनल ने पाठ्यपुस्तकों में ‘प्राचीन इतिहास’ के बजाय ‘शास्त्रीय इतिहास’ को शामिल करने की भी सिफारिश की है।