इस त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे 300 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है जिसमें चार्ट बनने के बाद भी आपको कन्फर्म सीट मिल सकती है । ऐसे में अगर आप भी त्योहार के मौसम में ट्रेन की यात्रा कर अपनी मंजिल तक जाना चाहते है तो आप भी इन 13 जोन की लिस्ट देख लें। ट्रेनों में कन्फर्म सीट के लिए अक्सर ही मारामारी देखने को मिलती है। अगर यात्रा की योजना तत्काल में बनी हो तो फिर कन्फर्म सीट के लिए यात्रियों के पास नाम मात्र के ही विकल्प होते है। वहीं, जब बात त्योहारी सीजन की हो तब ट्रेन में कन्फर्म सीट के लिए जद्दोजहद और बढ़ जाती है। त्योहार की तारिखों के आस-पास की सारी डेट पर टिकट लगभर बुक होती हैं।
स्पेशल ट्रेनों का परिचालन ऐसे में दूसरे शहरों में रहकर काम-धंधा करने वाले लोगों के लिए त्योहार के मौसम में ट्रेन से घर लौटने की यात्रा काफी मुश्किल भरी होती है। त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बेतहाशा भीड़ अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बन जाती हैं।हालांकि, रेलवे इससे निपटने के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करती है, जिससे त्योहारी सीजन में लोगों की यात्रा मंगलमय हो सके। इसी कड़ी में इस बार भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए 300 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, जिसमें चार्ट बनने के बाद भी आपको कन्फर्म सीट मिल सकती है । ऐसे में अगर आप भी त्योहार के मौसम में ट्रेन की यात्रा कर अपनी मंजिल तक जाना चाहते है तो आप भी इन 13 जोन की लिस्ट देख लें।
स्पेशल ट्रेन लगाएगी 4500 से अधिक फेरे कई बार यात्री जानकारी के अभाव में कन्फर्म सीट की नहीं मिल पाती। भारतीय रेलवे 13 जोन रूट पर 300 स्पेशल ट्रेन चलाएगी, जो त्योहार के मौसम में लगभद 4500 से अधिक पर फेरे लगाएगी. इनमें अकेले पूर्वोत्तर रेलवे ने दशहरा-दिवाली और छठ के पर्व के देखते हुए यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के लिए 30 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इनमें कई ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो चुका है।
इन जोन में स्पेशल ट्रेन
1.मध्य रेलवे से रेलवे ने 14 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो त्याहोरी सीजन में 100 फेरे लगाएंगी।
2.पूर्व मध्य रेलवे से रेलवे ने 42 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो त्याहोरी सीजन में 512 फेरे लगाएंगी।
3.पूर्वी तट रेलवे से रेलवे ने 12 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो त्याहोरी सीजन में 308 फेरे लगाएंगी।
4.पूर्वी रेलवे से रेलवे ने 8 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो त्याहोरी सीजन में 42 फेरे लगाएंगी।
5.उत्तर रेलवे से रेलवे ने 34 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो त्याहोरी सीजन में 228 फेरे लगाएंगी।
6.पूर्वोत्तर रेलवे से रेलवे ने 4 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो त्याहोरी सीजन में 26 फेरे लगाएंगी।
7.पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे क्षेत्र 22 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो त्याहोरी सीजन में 241 फेरे लगाएंगी
8.उत्तर पश्चिम रेलवे 24 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो त्याहोरी सीजन में 1208 फेरे लगाएंगी।
9.दक्षिणी रेलवे 10 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो त्याहोरी सीजन में 58 फेरे लगाएंगी।
10.दक्षिण पूर्व रेलवे 8 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो त्याहोरी सीजन में 64 फेरे लगाएंगी।
11.दक्षिण मध्य रेलवे 58 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो त्याहोरी सीजन में 404 फेरे लगाएंगी।
12.दक्षिण पश्चिम रेलवे 11 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो त्याहोरी सीजन में 27 फेरे लगाएंगी।
13.पश्चिम रेलवे 36 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो त्याहोरी सीजन में 1262 फेरे लगाएंगी।
ऐसे में अगर आपको भी चाहिए कन्फर्म टिकट तो तत्काल अपने रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर जाइए या फिर IRCTC मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर टिकट देख सकते हैं, जहां से आपकी टिकट कन्फर्म होने के पूरे चासेंज है।