Saturday , January 4 2025

हमास के 400 से अधिक ठिकानों को इजरायल ने किया तबाह

हमास के साथ चल रहे युद्ध में इजरायली सेना की कार्रवाई जारी है। इजरायल सुरक्षा बल ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने पिछले 24 घंटों में 400 से अधिक आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए हैं। आईडीएफ ने कहा कि वह निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को जारी रखेगा। हमास के साथ चल रहे युद्ध में इजरायली सेना एक्शन मोड में है। इजरायली सेना लगातार हवाई हमले कर हमास को नुकसान पहुंचा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इजरायल सुरक्षा बल ने हमास के 400 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई की।

निर्दोश नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करता रहेगा इजरायल इजरायल सुरक्षा बल ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने पिछले 24 घंटों में 400 से अधिक आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए हैं। आईडीएफ ने कहा कि वह निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को जारी रखेगा।

हजारों लोगों के खून से सने हैं हमास के हाथ एक अन्य पोस्ट में इजरायल सुरक्षा बल ने लिखा कि याह्या सिनवार, मोहम्मद दीफ, सालेह अल-अरौरी, इस्माइल हानिया के हाथ हजारों लोगों के खून से सने हैं। उन्होंने कहा कि हम 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार को कभी नहीं भूलेंगे। इस बीच इजरायली चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी ने कहा कि इजरायल हमास को खत्म कर ही दम लेगा।

इस बीच, इजरायल की वायु सेना ने बताया कि उन्होंने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी कार्रवाई की है। इस हमले में हिजबुल्लाह का एक सैन्य परिसर और पोस्ट तबाह हो गया है।

Check Also

रविचंद्रन अश्विन की ‘इंटरनेशनल विदाई’ को CSK ने बना दिखा खास, इस अंदाज में दिया ट्रिब्यूट

Chennai Super Kings: भारतीय क्रिकेट के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अचानक ही अपने संन्यास …