Monday , November 4 2024

विकास बागरिया: अगली दिवाली तक 50% से अधिक कमाई के लिए लगाएं जीई शिपिंग पर दांव

इस साल दिवाली पर अगर आप जीई शिपिंग के शेयर 800 से 860 रुपए की रेंज में खरीदते हैं तो अगले साल आपको इससे 51 फीसदी तक का रिटर्न कमाने का मौका मिल सकता है.            

सेबी के साथ रजिस्टर्ड स्टॉक रिसर्च एनालिस्ट विकास बागरिया ने कहा है कि इस साल दिवाली पर अगर आप जीई शिपिंग के शेयर 800 से 860 रुपए की रेंज में खरीदते हैं तो अगले साल आपको इससे 51 फीसदी तक का रिटर्न कमाने का मौका मिल सकता है. जीई शिपिंग के शेयर अगली दिवाली तक ₹1300 के लेवल को छू सकते हैं. चार्ट एंड ट्रेड के फाउंडर विकास बागरिया ने जीई शिपिंग के शेयरों में 740 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है. विकास बागरिया ने जीई शिपिंग को दिवाली धमाका पिक के रूप में चुना है और कहा है कि अगली दिवाली तक जीई शिपिंग के शेयर 1 साल की अवधि में आपको 50 से 60 फीसदी तक का मल्टीबैगर रिटर्न दे सकते हैं.      

शुक्रवार 20 अक्टूबर को जीई शिपिंग के शेयर 857 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे. शुक्रवार के कारोबार में जीई शिपिंग के शेयर में 2.61फीसदी की कमजोरी दर्ज की जा रही थी और यह ₹23 गिरकर 857 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे.           

करीब12240 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली जीई शिपिंग को चार्ट एन ट्रेड के फाउंडर विकास बागरिया ने दिवाली धमाका पिक्स के रूप में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली पहली कंपनी के रूप में चुना है. ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी अपनी सहयोगी कंपनियों के साथ भारत के शिपिंग, ऑयल, ऑयल ड्रिलिंग सर्विस इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी के रूप में चिन्हित किया है. कंपनी के शिपिंग बिजनेस में क्रूड ऑयल, पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, गैस और ड्राई बल्क कमोडिटीज के ट्रांसपोर्टेशन का कामकाज शामिल है.    

जीई शिपिंग- कंपनी ऑफशोर सर्विस बिजनेस में भी शामिल है और इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी ग्रेट शिप इंडिया लिमिटेड ऑफशोर ऑयल फील्ड सर्विसेज का कामकाज करती है. विकास बागरिया ने ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग को स्लो रनर का नाम दिया है और कहा है कि कंपनी में मजबूत पार्टिसिपेंट की हिस्सेदारी 73 फीसदी तक है. 

इसमें प्रमोटर की हिस्सेदारी करीब 30 फीसदी, विदेशी संस्थागत निवेशकों की 27.3 फीसदी, घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 16 फीसदी और आम जनता की हिस्सेदारी 27 फीसदी के करीब है. विकास बागरिया ने ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग पर कहा है कि कंपनी शानदार तिमाही नतीजे जारी कर रही है और इसे देखते हुए लगता है कि कंपनी के शेयर अगली दिवाली तक ₹1300 के लेवल को छू सकते हैं.               

Check Also

वाराणसी में क्यों मचा साईं बाबा को लेकर विवाद? 14 मंदिरों से हटा दी गईं मूर्तियां!

  केंद्रीय ब्राह्मण सभा की ओर से विरोध जताए जाने के बाद से साईं बाबा …