Thursday , January 2 2025

भारत-पाकिस्तान मैच में अरिजीत सिंह ने मांगी अनुष्का शर्मा से फोटो

14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला हुआ। इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे थे। अब सोशल मीडिया पर अरिजीत सिंह और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिंगर एक्ट्रेस की फोटो क्लिक कर रहे हैं।

बीते दिन यानी 14 अक्टूबर को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में अनुष्का शर्मा से लेकर अरिजीत सिंह तक कई सेलेब्स ने स्टेडियम पहुंच कर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया। मैच के दौरान अरिजीत सिंह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले, जिसमें कभी अरिजीत सिंह खेल का आगाज करते हुए गाना गया, तो कभी बाबर की विकेट पर झूमते नजर आए। अब सिंगर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अनुष्का शर्मा से उनकी एक फोटो लेने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।            

अरिजीत सिंह ने क्लिक की अनुष्का शर्मा की तस्वीर बीते दिन हुए भारत और पाकिस्तान के मैच में अनुष्का शर्मा अपने पति और क्रिकेटर विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं। इस दौरान वहां सिंगर अरिजीत सिंह भी मौजूद थे, उन्होंने यह रोमांचक मैच देखा। सोशल मीडिया पर अब इन दोनों का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अरिजीत एक्ट्रेस से उनकी एक फोटो क्लिक करने के लिए रिक्वेस्ट करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी उनकी इस रिक्वेस्ट को स्वीकार किया और फोटो क्लिक करने के दौरान पोज भी दिए।              

बाबर की विकेट पर झूमे थे अरिजीत सिंह बीते दिन ही अरिजीत सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो वह पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम के आउट होने पर खुशी से स्टैंड में खड़े होकर झूमते हुए नजर आ रहे थे।

Check Also

…जब कमरे में बंद होकर रोने लगे थे विराट; पॉडकास्ट में वरुण धवन ने सुनाया कोहली का ये किस्सा

Virat kohli: विराट कोहली ने एक मैच में शतक लगाया, लेकिन उनकी टीम हार गई। …