Friday , October 25 2024

भारतीय शेयर बाजार: गिरावट के बाद हरे निशान पर शेयर बाजार

BSE सेंसेक्स 320 अंक की बढ़त के साथ 65,549 के पास खुला। वहीं, निफ्टी भी 90 अंक उछलकर 19,500 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।               

इस छोटे कारोबारी हफ्ते में लगातार दो दिन से बाजार में गिरावट देखने को मिली है। बाजार मे इस गिरावट के बाद आज रोक लगी है। आज शेयर बाजार के स्टॉक एक्सचेंज हरे निशान पर खुले हैं। इसकी वजह वैश्विक बाजारों में सुधार और मजबूती का माना जा रहा है। आपको बता दें कि कल यानी शुक्रवार को एमपीसी बैठक का फैसला सुनाया जाएगा। 

वैश्विक बाजारों में सुधार के बीच दो दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों में तेजी आई।    

आज बीएसई सेंसेक्स 383.31 अंक चढ़कर 65,609.35 पर पहुंच गया। निफ्टी 108.95 अंक बढ़कर 19,545.05 पर पहुंच गया।  

टॉप गेनर्स और लूजर्स स्टॉक

सेंसेक्सपैक की कंपनियों में टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी और टाटा मोटर्स के शेयर बढ़त के साथ खुले और पावर ग्रिड और नेस्ले लाल निशान पर खुले

वैश्विक बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत चढ़कर 86.42 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 4,424.02 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।          

कल कैसा था बाजार

आपको बता दें कि बीते दिन बुधवार को बीएसई बेंचमार्क 286.06 अंक या 0.44 प्रतिशत कम होकर 65,226.04 पर बंद हुआ। निफ्टी 92.65 अंक या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,436.10 पर बंद हुआ।

कंटेट बनाने वाली कंपनी की धांसू लिस्टिंग, खुदरा निवेशकों ने जमकर लगाए थे पैसे

ओवरऑल देखें तो आईपीओ 129.08 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 35.98 लाख नए शेयर जारी हुए हैं।

इंस्पायर फिल्म्स के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार एंट्री हुई है। टीवी चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट बनाने वाली इस कंपनी के आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने खूब रुचि दिखाई थी। यही कारण रहा कि खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 180 गुना से अधिक भरा था।

इस आईपीओ के तहत 59 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज यानी 5 अक्टूबर को NSE SME पर इसकी 67 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को इस आईपीओ से लिस्टिंग गेन, 13.56 फीसदी का मिला है।

वहीं इसकी लिस्टिंग के बाद भी तेजी बरकरार रही। शेयर के भाव बढ़कर 70.35 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए है। यानी कि इस आईपीओ में निवेश करने वाले 19 फीसदी से अधिक के मुनाफे में हैं।                         

कैसा मिला था IPO को रिस्पांस

कंपनी का 21.23 करोड़ रुपये का आईपीओ 25-27 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। खुदरा निवेशकों ने इसमें जमकर पैसे लगाए थे, जिसके आधार पर आईपीओ को तगड़ा रिस्पांस मिला था।

ओवरऑल देखें तो आईपीओ 129.08 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 25.27 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 147.16 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 180.41 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 35.98 लाख नए शेयर जारी हुए हैं।                   

कंपनी के बारे में

कंपनी 2012 में बनी थी। इंस्पायर फिल्म्स टेलीविजन और डिजिटल कंटेंट क्रिएशन यानी ओटीटी, प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और एग्जीबिशन का कारोबार देखती है। इनके लिए यह कंटेट मुहैया कराती है। वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो कंपनी को वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 4.05 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।                    

इस बीच जानें आज शेयर बाजार में किन कंपनियों के Stocks पर रहेगा फोकस…

Bajaj Finance: फंड जुटाने पर विचार करने के लिए बोर्ड आज बैठक करेगा।          

Defence stocks: सरकार ने बुधवार को 98 वस्तुओं की पांचवीं सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची (PIL) जारी की, जिसे तीन सशस्त्र सेवाओं द्वारा स्वदेशी आपूर्तिकर्ताओं से क्रमबद्ध तरीके से खरीदा जाएगा।             

Maruti Suzuki: गुजरात जीएसटी विभाग द्वारा जुलाई, 2017 से मार्च, 2018 की अवधि के लिए कारण बताओ नोटिस (SCN) जारी किया गया है, जिसमें 1.78 करोड़ रुपये की मांग की गई है।          

Vedanta: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, $1 बिलियन के प्राइवेट क्रडिट लोन के लिए वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की लेंडर्स के साथ बातचीत इसकी भारतीय सहायक कंपनी को 6 इकाइयों में अलग करने की योजना के कारण जटिल हो गई है।              

Oil-linked stocks: तेल खोज से जुड़े शेयरों पर कुछ दबाव देखने को मिल सकता है, जबकि ऑयल मार्केटिंग कंपनी को गुरुवार को बढ़त देखने को मिल सकती है क्योंकि ब्रेंट कच्चा तेल 86 डॉलर प्रति बैरल तक फिसल गया है।               

Jubilant FoodWorks: कंपनी ने स्पष्ट किया कि उसने लार्ज पिज्जा की कीमतें कम नहीं की हैं।            

Punjab National Bank: Q2-FY24 में बैंक की कुल जमा राशि 9.7 प्रतिशत बढ़कर 13.08 ट्रिलियन रुपये हो गई। घरेलू और वैश्विक प्रगति में भी प्रत्येक वर्ष लगभग 14 प्रतिशत का सुधार हुआ।              

JM Financial: कंपनी के सीएफओ Manish Sheth ने 30 सितंबर, 2023 से अपना पद छोड़ दिया।                

Suryoday SFB: Q2-FY24 में कंपनी का ग्रॉस एडवांस सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 6,921 करोड़ रुपये हो गया, जबकि जमा सालाना आधार पर 52 प्रतिशत बढ़कर 6,388 करोड़ रुपये हो गया।                

 

Check Also

8100 करोड़ की डील…खरीदार एशिया के दूसरे सबसे अमीर; जानें किसने खरीदी बिड़ला की ओरिएंट सीमेंट कंपनी?

Orient Cement Limited Acquired by Adani Group: गौतम अडानी ने बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट सीमेंट …