त्योहारी सीजन से पहले सोने व चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। कमजोर वैशि्वक संकेतों के बीच मंगलवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 650 रुपये सस्ता होकर 58,000 के स्तर से नीचे पहुंचकर 57,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी 1,800 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 72,000 के नीचे पहुंच गई और 71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 4 अक्टूबर 2023 को सोना सस्ता हुआ है, जबकि चांदी के भाव में बीते दिन की तुलना में मामूली बढ़त देखने को मिली है.
सोने—चांदी की वायदा कीमतों में आज भी नरमी देखी जा रही है। मंगलवार को बड़ी गिरावट के बाद आज भी दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव गिरकर 67 हजार से नीचे और सोने के वायदा भाव 56,800 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी की वायदा कीमतों में सुस्ती देखी जा रही है।
सोना हुआ सस्ता
सोने के वायदा भाव आज भी गिरावट के साथ खुले। MCX पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 74 रुपये की गिरावट के साथ 56,853 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 106 रुपये की गिरावट के साथ 56,821 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 56,895 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 56,775 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
चांदी की चमक भी फीकी
चांदी के वायदा भाव में आज भी सुस्ती देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 370 रुपये की गिरावट के साथ 67,024 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 460 रुपये की गिरावट के साथ 66,934 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 67,068 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 66,901 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी फिसले सोना—चांदी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखी जा रही है। Comex पर सोना 1838.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1841.50 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 5.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1835.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 21.37 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 21.37 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.19 डॉलर की गिरावट के साथ 21.18 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहे थे।