Thursday , October 31 2024

आज फिर से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया फिर से हुआ कमजोर

मजबूत अमेरिकी डॉलरऔर घरेलू इक्विटी से विदेशी फंडों की निकासी के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिरकर 82.05 पर आ गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमत में तेजी का असर स्थानीय इकाई पर भी पड़ा। घरेलू और वैश्विक इक्विटी बाजारों में नकारात्मक भावनाओं का भी भारतीय मुद्रा पर असर पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई 82.05 पर खुली, लेकिन फिर से 82.07-82.04 के बीच कारोबार किया। बाद में रुपया सपाट हो गया और ग्रीनबैक के मुकाबले 82.05 पर कारोबार करने लगा। ये पिछले बंद से 8 पैसे की गिरावट दर्ज कर रही थी। आपको बता दें कि गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 81.97 पर बंद हुआ था।

क्या है डॉलर का हाल

छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.20 प्रतिशत बढ़कर 102.59. पर था। कच्चे तेल की कीमत बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत गिरकर 73.63 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को 693.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भारतीय शेयर मार्केट का हाल

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 194.96 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरकर 63,043.93 पर आ गया, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 70.45 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरकर 18,700.80 पर आ गया।

Check Also

8100 करोड़ की डील…खरीदार एशिया के दूसरे सबसे अमीर; जानें किसने खरीदी बिड़ला की ओरिएंट सीमेंट कंपनी?

Orient Cement Limited Acquired by Adani Group: गौतम अडानी ने बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट सीमेंट …