Monday , November 4 2024

अमेरिका में राहुल गांधी का विरोध देखा गया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने अमेरिका दौरे पर भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इस बीच न्यूयॉर्क जाने से पहले राहुल गांधी का विरोध भी हुआ है। दरअसल, राहुल गांधी ने आज भारतीय-अमेरिकी डायस्पोरा (प्रवासी भारतीय) को संबोधित करना था और उससे पहले ही कुछ खालिस्तान समर्थकों ने उनका विरोध किया।

वापस जाओ के लगे नारे

राहुल गांधी के संबोधन से पहले ही न्यूयॉर्क में कुछ खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने राहुल के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं के लिए “वापस जाओ” के नारे भी लगाए गए। विरोध कर रहे लोगों ने हाथों में खालिस्तानी झंडे भी ले रखे थे।

प्रवासी भारतीयों ने उत्साह में किया स्वागत

विरोध के दूसरी ओर प्रवासी भारतीयों ने राहुल का अलग ही अंदाज में स्वागत किया। बच्चों सहित अन्य उपस्थित लोगों ने तिरंगे को पकड़कर और राहुल के आगमन का बेसब्री से इंतजार करते हुए अपना उत्साह दिखाया।

राहुल का भाजपा और आरएसएस पर हमला

राहुल गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत में आज दो विचारधारा है, एक कांग्रेस की जो महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलती है और दूसरी BJP-RSS की जो नाथूराम गोडसे के विचारों को अपनाते हैं।

Check Also

105KM स्पीड वाली तूफानी हवाएं चलने, 254MM बारिश होने का अनुमान; चक्रवाती तूफान तबाही मचाने को तैयार

Pacific Ocean Cyclone John Alert: प्रशांत महासागर में उठ रहा जॉन तूफान एक बार फिर …