Monday , December 8 2025

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स को क्वालीफाई करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त देना ही पड़ेगा..

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो स्पिन के लिए यहां की विकेट काफू अनुकूल मानी जाती है। पिच पर गेंद अमूमन नीची रहती है जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स को क्वालीफाई करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त देना ही पड़ेगा। शनिवार को यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोहपर साढ़े 3 बजे से खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि दिल्ली की पिच की क्या कहानी है।

विकेट से स्पिनर्स को मिलती है मदद

यहां की पिच की बात करें तो स्पिन के लिए यहां की विकेट काफू अनुकूल मानी जाती है। पिच पर गेंद अमूमन नीची रहती है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। यहां की विकेट से स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है। इस स्टेडियम में विकेट से बाउंड्री तक की दूरी लगभग 65 मीटर और मैदान के चारों ओर 65 मीटर है। यानी ये स्टेडियम देश के ज्यादातर स्टेडियम से छोटा है। इसलिए यहां पर हाईस्कोरिंग मैच देखने के लिए मिलती है। अमूमन यहां पर टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।  

Check Also

तीसरी बार महिला वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने उतरेगी भारतीय टीम, पहले ये 2 टीमें तोड़ चुकी खिताब का सपना

महिला वर्ल्ड कप 2025 का कारवां अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है, जहां फाइनल …