Saturday , January 4 2025

लॉयल्टी द्वीप में महसूस किए गए भूकंप के झटके…

न्यू कैलेडोनिया के फ्रांसीसी क्षेत्र में लॉयल्टी द्वीप समूह के दक्षिण पूर्व में शनिवार को 7.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया है। राहत की बात यह रही की इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि भूकंप लगभग 36 किमी (22.37.3) की गहराई में आया था। भूकंप के बाद ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

19 मई को भी आया भूकंप

इससे पहले, 19 मई को 7.7 तीव्रता के तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र लॉयल्टी द्वीप समूह से छह मील दक्षिण-पूर्व की गहराई पर था। इसके बाद वनुआतू, न्यूजीलैंड, फिजी और अन्य प्रशांत द्वीप के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। इस क्षेत्र में हमेशा भूकंप का खतरा बना रहता है।  

Check Also

रविचंद्रन अश्विन की ‘इंटरनेशनल विदाई’ को CSK ने बना दिखा खास, इस अंदाज में दिया ट्रिब्यूट

Chennai Super Kings: भारतीय क्रिकेट के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अचानक ही अपने संन्यास …