Friday , January 3 2025

पाकिस्तान में झूठी शान की खातिर एक व्यक्ति ने अलग रह रही पत्नी को आग लगाकर जिंदा जला दिया..

पंजाब प्रांत के चिचावतनी जिले में घरेलू विवाद के बाद 40 वर्षीय तारिक की पत्नी शाजिया अलग हो गई थी और अपने परिवार के साथ रहती थी। पुलिस अधिकारी एजाज असलम ने बताया कि तारिक को शक था कि शाजिया के किसी व्यक्ति से अवैध संबंध थे। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में झूठी शान की खातिर एक व्यक्ति ने अलग रह रही पत्नी को आग लगाकर जिंदा जला दिया। महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। एक अन्य मामले में दुष्कर्म के बाद पीड़िता के चेहरे पर एसिड फेंक दिया गया।

तारिक को शक था कि शाजिया के किसी व्यक्ति से था अवैध संबंध

पंजाब प्रांत के चिचावतनी जिले में घरेलू विवाद के बाद 40 वर्षीय तारिक की पत्नी शाजिया अलग हो गई थी और अपने परिवार के साथ रहती थी। पुलिस अधिकारी एजाज असलम ने बताया कि तारिक को शक था कि शाजिया के किसी व्यक्ति से अवैध संबंध थे। इस शक में मंगलवार को तारिक अपने ससुराल पहुंचा और पेट्रोल छिड़ककर शाजिया को आग लगा दी। पुलिस ने तारिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

बंदूक के बल पर एक युवती के साथ किया दुष्कर्म

वहीं एक अलग घटना में, पंजाब प्रांत के ओकारा जिले में मंगलवार को रिजवान नामक व्यक्ति ने बंदूक के बल पर एक युवती के साथ दुष्कर्म किया और वारदात के बाद उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया। पीड़िता की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस अधिकारी जहानजेब वट्टू ने कहा कि मुख्य संदिग्ध रिजवान 30 वर्षीय शाहिदा बीबी के साथ संबंध बनाना चाहता था, लेकिन उसने इनकार कर दिया। महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Check Also

Chandan Gupta Murder Case : कासगंज के चंदन हत्याकांड में आया NIA कोर्ट का फैसला, 28 दोषियों को उम्रकैद

Kasganj Chandan Murder Case Verdict : लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने कासगंज के चर्चित चंदन …