Thursday , January 2 2025

नवरात्रि के आठवे दिन देवी महागौरी को खुश करने के लिए नारियल का लगायें भोग-

नवरात्रि के नौ दिनों में देवी के अलग-अलग रूप की पूजा की जाती है। आंठवे दिन महाअष्टमी पर मां महागौरी को पूजा जाता है। माना जाता है कि इस दिन देवी को नारियल का भोग लगाकर खुश किया जा सकता है। अगर आप देवी मां को नारियल से बनी चीज का भोग लगाना चाहते हैं तो यहां नारियल की बर्फी बनाने की आसान रेसिपी दी गई है। देखिए- नारियल की बर्फी बनाने के लिए आपको चाहिए… – कद्दूकस किया नारियल – दूध – कंडेंस्ड मिल्क – पिस्ता, काजू और बादाम -इलायची पाउडर कैसे बनाएं  – इसे बनाने के लिए सबसे पहले पिस्ता, काजू और बादाम को ड्राई रोस्ट करें। तब तक रोस्ट करें जब तक की ये क्रंची ना हो जाएं। फिर इन्हें एक प्ले में निकाल लें और ठंडे होने पर काट लें। – अब एक कढ़ाई में दूध के साथ कद्दूकस किए नारियल को डालें और अच्छे से मिक्स करें। इसी में कंडेंस मिल्क भी डालें। अच्छे से मिक्स करें। कोशिश करें कि इसमें कोई गांठ ना पड़े। – इसे मीडियम से कम आंच पर पकाएं। जब ये मिक्सचर गाढ़ा हो जाए तब इसमें इलायची पाउडर डालें और अच्छे से मिक्स करें। – एक प्लेट पर घी लगाएं और फिर इस पर नारियल का सारा मिश्रण निकाल लें। इसे अच्छे से दबाएं और फिर इस पर ड्राई रोस्ट वाले मेवा डाल दें। – अब बर्फी बनने के लिए इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। करीब एक घंटे तक रखने के बाद ये जम जाएगी। ऐसे में इसे टुकड़ों में काटें। – नारियल की बर्फी तैयार है, देवी मां को भोग लगाने के बाद प्रसाद बांटे।

Check Also

Sleeping Tips: दिन-रात की नींद में क्या अंतर? कौन सी बेहतर, पढ़ें एक्सपर्ट का रिव्यू

Sleeping Tips: आजकल हाइब्रिड और नाइट शिफ्ट्स में काम करने का कल्चर काफी बढ़ गया …