Thursday , January 2 2025

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से साधा निशाना, कहा…

पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि देश के लोकतंत्र और इसकी संस्थाओं की सफलता कुछ लोगों को आहत कर रही है। इसीलिए, वे लोग देश में लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं। लोकतंत्र पर हमला करने के लिए पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा।
पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा कि जब देश भरोसे और संकल्प से भरा हो और दुनिया के बुद्धिजीवी भारत को लेकर आशावादी हों तो निराशा की बातें, देश को गलत तरीके से दिखाने और देश के मनोबल को ठेस पहुंचाने की बातें भी होती हैं।

कुछ लोग लगा रहे हैं काला टीका- पीएम

पीएम मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जब कोई शुभ कार्य हो रहा होता है, तो काला टीका लगाने की परंपरा होती है, इसलिए जब इतनी सारी शुभ चीजें हो रही हैं, तो कुछ लोगों ने यह काला टीका लगाने की जिम्मेदारी ले ली है। बता दें कि राहुल गांधी ने कैंब्रिज में भारत को लेकर विविदित बयान दिया था, जिसके बाद पीएम मोदी की यह टिप्पणी आई है।    

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …