Thursday , May 9 2024

पटवारी भर्ती घपले में नाम सामने आने के बाद धामी सरकार का सख्त एक्शन देखने को मिला

पटवारी भर्ती घपले में नाम सामने आने के बाद भाजपा नेता पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का सख्त एक्शन देखने को मिला है। सरकार ने भाजपा से निष्कासित और मोहम्मदपुर जट के प्रधान संजय धारीवाल के प्रधानी के अधिकार सीज कर दिए गए हैं। उप प्रधान को वित्तीय और प्रशासनिक दायित्व देने के आदेश जारी कर दिए गए। पचास हजार का फरार इनामी प्रधान पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा है। जनवरी में हुई पटवारी, लेखपाल परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले में भाजपा के तत्कालीन मंगलौर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल का नाम सामने आया था। धारीवाला मोहम्मदपुर जट्ट से ग्राम प्रधान का चुनाव भी जीता था। भर्ती घपले में नाम सामने आने के बाद उसने प्रधान पद की व्यस्तता और पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए मंडल अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। बाद में भाजपा ने उसे संगठन से बाहर कर दिया। उसके खिलाफ कनखल (हरिद्वार) थाने में मुकदमा दर्ज है।

Check Also

ज्ञानवापी: लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ केस में 1000 रुपये हर्जाने के साथ दो रिकॉल आवेदन स्वीकार

ज्ञानवापी के लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के मामले में 1000 रुपये हर्जाने के साथ दो रिकॉल आवेदन …