Friday , January 3 2025

मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के सामने पेश होने के लिए 1 हफ्ते का मांगा समय..

सीबीआई ने शनिवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नोटिस जारी कर नई आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन मनीष सिसोदिया ने रविवार सुबाह सीबीआई से पूछताछ के लिए तारीखें बदलने का आग्रह किया था।

अब सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि आज होने वाली सीबीआई की कार्रवाई में सिसोदिया शामिल नहीं होंगे, जल्द ही उसे पूछताछ की नई तारीख के एलान किया जाएगा।

मनीष सिसोदिया ने मांगा एक हफ्ते का वक्त

समाचार एजेंसी के ट्वीट के अनुसार मनीष सिसोदिया ने कहा- दिल्ली के वित्त मंत्री होने के नाते बजट तैयार करना बहुत जरूरी है, इसलिए मैंने सीबीआई से पूछताछ के लिए तारीखें बदलने का अनुरोध किया है। मैं फरवरी के अंत में जब भी एजेंसी पूछताछ के लिए बुलाएगी, मैं जाऊंगा। मैंने हमेशा सभी जांच एजेंसियों का सहयोग किया है और आगे भी करता रहूंगा।

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …