Wednesday , January 1 2025

जोशीमठ भू-धंसाव आपदा प्रभावितों के लिए पुनर्वास व मुआवजा नीति का ड्राफ्ट हुआ तैयार

जोशीमठ भू-धंसाव आपदा प्रभावितों के लिए पुनर्वास व मुआवजा नीति का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। इसे आगामी 15 फरवरी की कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव लाया जा रहा है। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग ने ड्राफ्ट में आपदा प्रभावितों को 75 वर्ग मीटर जमीन मुहैया कराने और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्लूडी) दरों के आधार पर भवन का मुआवजा देने की सिफारिश की है। तैयार ड्राफ्ट के अनुसार प्रभावितों के पास विकल्प होगा कि वो या तो जमीन लेकर स्वयं अपना भवन बनाए या फिर सरकार द्वारा बनाए जाए वाले भवनों को चुने। उधर प्रशासन ने मलारी इन होटल के आगे का मार्ग खोल दिया है। होटलों को तोड़े जाने के चलते सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग को 12 जनवरी को बंद कर दिया था। जिसे 31 दिन बाद छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए सोमवार को दोपहर बाद शुरू कर दिया गया है।

Check Also

Maha Kumbh 2025: एक बार में 100 साल के कल्पवास का फल, जानें महत्व और प्रयागराज के प्रमुख घाटों की पौराणिक कथाएं

Maha Kumbh 2025: कल्पवास क्या है? इसका महत्त्व क्या है और किन किन घाटों पर …