Friday , January 3 2025

सरकारी कंपनी भारत डायनेमिक लिमिटेड ने डिविडेंड का कियाा ऐलान..

सरकारी कंपनी भारत डायनेमिक लिमिटेड ने डिविडेंड का ऐलान कियाा है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग में यह फैसला किया गया है। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली इस कंपनी के बोर्ड ने 8.15 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दिया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में – कब है रिकॉर्ड डेट?  कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा, “7 फरवरी 2023 को हुई 274वीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में इस वित्त वर्ष के लिए अंतरिम डिविडेंड देने कीं मंजूरी दी गई है। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 8.15 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 फरवरी 2023 तय किया गया है।” तीसरी तिमाही में कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन?  तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 83.74 करोड़ रुपये रहा है। जोकि साल-दर-साल के हिसाब से देखें तो 60.73 प्रतिशत कम हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 213.26 करोड़ रुपये है। कंपनी के रेवन्यू भी घटा है। दिसंबर तिमाही में भारत डायनेमिक्स का रेवन्यू 461.55 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, इस दौरान कंपनी की खर्च 392.09 करोड़ रुपये हो गया है। कल यानी मंगलवार को कंपनी के शेयरों का भाव 1.23 प्रतिशत घटकर 897.05 रुपये के लेवल पर आ गया है। बीते 1 महीने में कंपनी के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले जिस किसी ने कंपनी पर दांव लगाया होगा उसका रिटर्न 4 प्रतिशत के करीब बढ़ा है। बता दें, एनएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 1026.95 रुपये और 52 वीक लो 406.50 रुपये है।

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …