जानिए गृह मंत्री अमित शाह ने युवाओं से किया क्या आह्वान…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को युवाओं से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि जब देश 2047 में अपनी आजादी का शताब्दी वर्ष मनाए तो भारत हर क्षेत्र में अग्रणी हो। अमित शाह ने युवाओं से अपने व्यक्तिगत जीवन में प्रगति के लिए संकल्प लेने और आजादी के इस 75वें वर्ष में किसी न किसी क्षेत्र में राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का भी आह्वान किया।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 2047 में जब हम आजादी का शताब्दी वर्ष मनाएं, तो हमारा यह महान देश हर क्षेत्र में नंबर वन होना चाहिए। राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर जरूर साथ आना चाहिए। आपको महान भारत के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। कर्नाटक के हुबली में बीवी भूमराड्डी कालेज के प्लेटिनम जयंती समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने विभिन्न क्षेत्रों में देश द्वारा की गई प्रगति और कई क्षेत्रों में विकास के लिए सरकार द्वारा रखी गई मजबूत नींव का जिक्र किया।
अमित शाह ने छात्रों और युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम और देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले लोगों के बारे में पढ़ने की सलाह दी। कहा, हर कोई भाग्यशाली नहीं होता कि वह हमारे सैनिकों की तरह देश के लिए अपनी जान बलिदान कर सके। हम देश के लिए अपने प्राणों की आहुति नहीं दे सकते, लेकिन हम इस देश के लिए अपना जीवन जी सकते हैं।
गृह मंत्री ने कहा, व्यक्ति को अपने व्यवसाय या पसंद के क्षेत्र में ऊंचाई हासिल करने का प्रयास करना चाहिए, लेकिन साथ ही हमारा लक्ष्य यह भी होना चाहिए कि भारत पूरी दुनिया में नंबर वन बने। शाह ने कहा कि आठ साल में भारत 11वीं इकोनमी से पांचवीं सबसे बड़ी इकोनमी बन गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिकी बन जाएगा। शाह ने युवाओं को अवसरों का इस्तेमाल करने की सीख देते हुए कहा कि नया सोचें, बहादुर बनें और आगे बढ़ें।