Thursday , December 11 2025

महाशिवरात्रि पर भोले शंकर के ये उपाय जरूर करें…

फरवरी का महीना भी भगवान शिव को समर्पित पर्व लेकर आ रहा है।  इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना की जाती है। मान्यता है मासिक शिवरात्रि के दिन मध्यरात्रि में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से भक्तों को सुख-समृद्धि को प्राप्ति होती है और अविवाहित महिलाओं को योग्य जीवन साथी मिलता है। इसके अलावा इस दिन भगवान शिव की इन उपायों के साथ पूजा करने से धन लाभ भी मिलता है। इसलिए महाशिवरात्रि पर भोले शंकर के ये उपाय जरूर करने चाहिए।
इस दिन अगर धन वैभव में बढ़ोत्तरी करना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ का दही से रुद्राभिषेक करना चाहिए। अगर घर में धन की कमी हो तो  भगवान भोलेनाथ को गन्ने का रस लाकर उससे उनका अभिषेक करने से मां लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। चांदी के लोटे द्वारा महाशिवरात्रि पर जलधारा से भगवान शिव का अभिषेक करते हुए ॐ नम: शिवाय  और ॐ पार्वतीपतये नमः मंत्र का 108 बार जप करने आर्थिक उन्नति होगी।

Check Also

अलीगढ़ में श्री अग्रवाल महासभा की नई कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, मेयर प्रशांत सिंघल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

अलीगढ़। श्री अग्रवाल महासभा की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को जीटी रोड …