Thursday , January 2 2025

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए ये बड़ी सौगात…

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को एक बड़ी सौगात की घोषणा की है। गुरुवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य के सीएम बघेल ने बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है। अगले वित्तीय वर्ष से ये भत्ता बेरोजगार युवाओं को मिलने लगेगा। हालांकि, बघेल ने भत्ता राशि कितनी होगी इसका जिक्र नहीं किया है। बजट में भत्ता राशि की घोषणा की जाएगी।
गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बारे में ट्वीट किया। इस ट्वीट ने बघेल ने लिखा है कि,”प्रदेश के बेरोजगारों को अगले वित्तीय वर्ष से हर महीने बेरोजगारी भत्ते की घोषणा करता हूँ। चुनावी साल में हुई है घोषणा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ये बेरोजगारी भत्ते का ऐलान तब किया है जब राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। साल के आखिरी महीने नवंबर में चुनाव की उम्मीद जताई जा रही है। राज्य सरकार द्वारा की गई इस घोषणा से राज्य के बेरोजगार युवाओं को थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन एक सवाल जरूर उठेगा कि आखिर कब तक बेरोजगारी भत्ते से गुजारा किया जाएगा? कितनी मिलेगी भत्ता राशि?  मुख्यमंत्री ने भत्ता राशि को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। बघेल ने ट्वीट में हर महीने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा ही की है। हालांकि, सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, आगामी राज्य बजट में राशि की घोषणा की जाएगी। इस तरह अगले वित्तीय वर्ष यानी बजट पेश होने के बाद से हर महीने बेरोजगारी भत्ता युवाओं को राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …